अमेरिका: मतों की गिनती के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने लगाए गंभीर आरोप

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव पर टिकी है सबकी नजर

वाशिंगटन। पूरी दुनिया की निगाहें अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव पर है। यह एक ऐसा चुनाव है जो दुनिया के लगभग सभी देशों को प्रभावित करता है।

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुई वोटिंग के बाद अब मतों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में जो बाइडेन डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त बनाए हुए हैं। इस बीच ट्रंप ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा कि हम एक बड़ी जीत की तरफ आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन विरोधी ने वोट चुराने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि मतदान समाप्त होने के बाद भी वोट डाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान: धमाके में 7 लोगों की मौत, 70 से अधिक घायल

वैश्विक शक्ति बनकर उभर रहा है भारत, साथ काम करने को इच्छुक: अमेरिका

‘भारत हमला करने वाला है’ सुनकर कांपने लगे थे पाक सेना प्रमुख बाजवा

वियना में आतंकी हमला, मुंबई की तरह हो रही थी अंधाधुंध फायरिंग

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव की मतगणना लगभग आधी पूरी हो चुकी है और पूर्व उप राष्ट्रपति तथा डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन अब भी आगे चल रहे हैं।

हालांकि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप भी ज्यादा पीछे नहीं है। आपको बता दें कि 538 में से 427 के रुझान आए हैं। उसके मुताबिक, बाइडेन को 219 सीटों पर बढ़त मिली हुई है। वहीं, ट्रंप उनसे सिर्फ 11 वोट पीछे चल रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना मंगलवार रात को ही शुरू हो गई थी। दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के लिए मशक्कत कर रहे ट्रंप ने एक ट्वीट में परिणाम को लेकर विश्वास जताते हुए लिखा, ”हम पूरे देश में वास्तव में कुछ अच्छा देख रहे हैं। शुक्रिया।”

ट्रंप व्हाइट हाउस से परिणामों पर नजर रख रहे हैं। इसके लिए व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने करीब 250 चुनिंदा मेहमानों को आमंत्रित किया है।

विशेषज्ञों के अनुसार नॉर्थ कैरोलाइना, ओहायो और पेनसिल्वेनिया की भूमिका नतीजों में अहम हो सकती है।

ट्रंप को इन तीनों राज्यों में जीत दर्ज करनी होगी, वहीं बाइडेन इनमें से किसी भी एक राज्य में जीत दर्ज कर राष्ट्रपति पद पर पहुंच सकते हैं।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *