अमेरिका: ट्रंप समर्थक और विरोधियों में झड़प, एक की मौत; 23 गिरफ्तार

वॉशिंगटन। अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पलटने की मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोशिशों के समर्थन में हजारों लोगों ने राजधानी वॉशिंगटन में रैलियां कीं। इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने जीत हासिल की है।

वॉशिंगटन के ओलंपिया क्षेत्र में रैली के दौरान ट्रंप समर्थकों तथा विरोधियों की बीच हुई झड़प के दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “राजधानी के एक क्षेत्र में गोलीबारी हुई। इस मामले के संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। यह घटना प्रदर्शन के दौरान घटित हुई।”

पुलिस के अनुसार प्रदर्शन के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा चार सुरक्षा अधिकारी घायल हुए हैं।

फॉक्स न्यूज चैनल के अनुसार इस घटना में घायल हुए कम से कम आठ लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें दो सुरक्षा अधिकारी हैं।

डब्ल्यूआरसी-टीवी ने बताया कि चाकू लगने से घायल हुए चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग ने डब्ल्यूआरसी-टीवी को बताया कि 23 लोगों को हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इन रैलियों में ट्रंप के अधिकतर समर्थकों ने मास्क नहीं पहना था।

ऐसा माना जा रहा है कि बाइडन को 46वें राष्ट्रपति के तौर पर औपचारिक रूप से निर्वाचित करने के लिए इलेक्ट्रोरल कॉलेज की बैठक से मात्र दो दिन पहले अपनी ताकत दिखाने के लिए ये रैलियां की जा रही हैं।

कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म होगा

ट्रंप का कार्यकाल 20 जनवरी को समाप्त होगा, लेकिन उन्होंने हाल में हुए चुनाव में बाइडन से हार स्वीकार नहीं की और चुनाव में ”धोखाधड़ी” के निराधार आरोप लगाए हैं, जिन्हें विभिन्न अदालतों ने खारिज कर दिया है।

न्यूयॉर्क के वेस्ट प्वॉइंट में थलसेना-नौसेना के बीच फुटबॉल मैच देखने के लिए जा रहे ट्रंप का मरीन वन हेलीकॉप्टर एक रैली के ऊपर से गुजरा, जिसको देखकर उनके समर्थक उत्साहित हो गए।

ट्रंप समर्थकों ने पिछले कुछ सप्ताहों में रैलियां की हैं, लेकिन ट्रंप ने रैलियों को लेकर हैरानी जताते हुए कहा, “वाह, धोखाधड़ी को रोकने के लिए वॉशिंगटन (डी.सी.) में हजारों लोग एकत्र हो रहे हैं। मुझे इसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन मैं उनसे मुलाकात करूंगा।”

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *