
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले चंद माह में विधानसभा चुनाव होने से पहले ही राज्य में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कई विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
इन सबके बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार देर रात बंगाल पहुंच गए हैं। शाह ने आज कोलकाता के रामकृष्ण आश्रम में स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शाह ने कहा, आज मैंने यहां पर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी। यह वह स्थान है जहां विवेकानंद जी का जन्म हुआ था।
विवेकानंद जी ने आधुनिकता और आध्यात्मिकता को जोड़ा। मैं प्रार्थना करता हूं कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलने में सक्षम हों। उन्होंने कहा, स्वामी जी के विचार जितने पहले प्रासंगिक थे, आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।
शाह का कार्यक्रम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शनिवार को एनआईए के अधिकारियों संग बैठक करेंगे। इसके अलावा वह राज्य के भाजपा नेताओं के संग संगठन का जायजा लेंगे।
अमित शाह आज पश्चिमी मिदनापुर में खुदीराम बोस के पैतृक गांव का दौरा भी करेंगे। बोस के परिवार के एक सदस्य गोपाल बासु ने कहा, मैं अमित शाह को बताऊंगा कि खुदीराम बोस की जन्मभूमि का कोई विकास नहीं हुआ है। हम केवल युवाओं के लिए रोजगार चाहते हैं।
वह मिदनापुर में लोगों को संबोधित भी करेंगे। पश्चिमी मिदनापुर जिले के बेलीजुरी गांव में गृह मंत्री अमित शाह के पहुंचने से पहले तैयारियां शुरू हो गई हैं। जहां से गृह मंत्री का काफिला गुजरेगा उस रास्ते पर भाजपा के झंडे लगाए गए हैं।
गृह मंत्री मिदनापुर के सिद्धेश्वरी काली मंदिर में पूजा भी करेंगे। मंदिर के पुरोहित हिमाद्री चटर्जी ने बताया, सारी तैयारियां कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था की गई है और पूरे मंदिर को सैनिटाइज किया गया है।
मिदनापुर में ‘अमित शाह गो बैक’ के पोस्टर लगे
पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में गृह मंत्री अमित शाह के पहुंचने से पहले कई जगहों पर ‘अमित शाह गो बैक’ के पोस्टर लगाए गए हैं।
गौरतलब है कि वह मिदनापुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होने वाले हैं। शाह स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि देंगे। साथ ही वह बेलीजुरी गांव में एक किसान के घर भोजन करेंगे।
टीएमसी के बागी हो सकते हैं भाजपा में शामिल
अमित शाह का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस बगावत के दौर से गुजर रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस और ममता सरकार में कैबिनेट मंत्री
का पद छोड़ने वाले प्रभावशाली नेता सुवेंदु अधिकारी, शीलभद्र दत्ता जैसे तृणमूल कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट विधायक व नेता, शाह के बंगाल दौरे के दौरान भाजपा में शामिल होंगे।