विभिन्न सरकारी विभागों के इन पदों पर हो रही है भर्ती, फौरन करें आवेदन

नई दिल्ली। अधिकतर बेरोजगारों का सपना सरकारी नौकरी पाने की होता है हालाँकि आज के दौर में यह काफी कठिन हो गया है लेकिन अगर लगन सच्ची हो तो थोड़ी सी मेहनत और सूझ-बूझ से सरकारी नौकरी पाई जा सकती है। कुछ सरकारी विभागों द्वारा अधिसूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन विभागों में आप भी नौकरी पा सकते हैं।

भारतीय डाक विभाग ने आमंत्रित किए हैं ग्रामीण डाक सेवक के आवेदन

भारतीय डाक ने केरल पोस्टल सर्कल के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 1421 पदों पर अधिसूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन सभी पदों के भर्ती प्रक्रिया के तहत कालीकट, कन्ननोर, कासरगोड, मंजेरी, ओट्टापलम, पालघाट,

थलसेरी, तिरूर, वडकारा, एलेप्पी, अलवे, चेंकेरी, एर्नाकुलम, इडुक्की, इरिंजालकुडा, कोट्टायम, मेवलिकारा, त्रिचूर, त्रिरूबल्ला, त्रिवेंद्रम उत्तर और त्रिवेंद्रम दक्षिण क्षेत्र के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश लक्षदीप में रिक्त कुल 1421 पदों को भरा जाएगा।

गुजरात लोक सेवा आयोग कर रहा है टैक्स इंस्पेक्टर की भर्ती

गुजरात लोक सेवा आयोग यानी जीपीएससी ने स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर (क्लास-3) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। साथ ही इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। 

जीपीएससी ने योग्य अभ्यर्थियों से तीसरी श्रेणी के स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर के 243 पदों पर आवेदन मंगवाए हैं। आपको बता दें कि स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर के 243 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2021 निर्धारित की गई है। 

उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न पदों पर भर्ती

उत्तर मध्य रेलवे के झांसी डीआरएम कार्यालय की ओर से अपरेंटिस के 480 रिक्त पदों के लिए सीधी भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रेलवे में अपरेंटिस की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं देना होगा।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *