AUSvIND TEST: इस धुरंधर खिलाड़ी के बिना ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी कड़ी चुनौती

नई दिल्ली। तीन-तीन वनडे और टी20 इंटरनेशनल के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 17 दिसंबर से एडिलेड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वार्नर चोटिल होने के चलते नहीं खेल पाएंगे। वार्नर की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की गहराई की कड़ी परीक्षा होगी।

वार्नर और विल पुकोवस्की की चोटों के कारण ऑस्ट्रेलिया को नए सिरे से टीम संयोजन तलाशना होगा। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी की गहराई की परीक्षा होनी तय है।

वार्नर नहीं है और कुछ नए खिलाड़ी आएंगे, इससे पता चलेगा कि भारत जैसी अच्छी टीम के सामने हम कहां ठहरते हैं।

स्मिथ ने कहा पिछली बार उन्होंने हमें हराया था, उनकी टीम बहुत अच्छी है और यह श्रृंखला शानदार होगी। हमारे लिए जो भी शीर्षक्रम में खेलेगा, उसे अपना काम बखूबी करना है।’

स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को शानदार बताते हुए कहा कि हालांकि ईशांत शर्मा के बिना यह सबसे मजबूत आक्रमण नहीं है। ईशांत चोट के कारण टेस्ट श्रृंखला से बाहर हैं।

स्मिथ ने कहा, ‘भारत के पास अच्छे अनुभवी गेंदबाज हैं। मोहम्मद शमी ने काफी क्रिकेट खेला है और जसप्रीत बुमराह ने भी। स्पिन में अश्विन, जडेजा और कुलदीप के पास काफी अनुभव है।

टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ का सामना बुमराह से पहली बार होगा। उन्होंने कहा, ‘कुछ अलग से तैयारी नहीं करनी है। हमें पता है कि वह कैसे गेंद डालता है। उसका एक्शन थोड़ा अलग है लिहाजा सतर्क रहना होगा।

स्मिथ ने कहा ईशांत का नहीं खेलना भारत के लिए बड़ा नुकसान है, उसके पास काफी अनुभव है और उसके बिना यह सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण नहीं है।’

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *