शाओमी Mi 11 और Mi 11 Lite भारत में होगा लॉन्च, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशंस

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) अपने दो दमदार स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। शाओमी के यह स्मार्टफोन Mi 11 और Mi 11 Lite हैं।

लॉन्च से पहले शाओमी के इन स्मार्टफोन्स के रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शंस जैसे डीटेल्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन पिछले महीने ही चीन में लॉन्च हो चुका है। यह फोन भारत में भी लॉन्च होगा।

इसके अलावा, Xiaomi Mi 11 Lite को लेकर भी लगातार डीटेल्स आ रहे हैं। यह स्मार्टफोन मार्च में चीन में लॉन्च हो सकता है।

इतने रैम और स्टोरेज के साथ आ सकते हैं फोन

Mi 11 स्मार्टफोन 8GB रैम+128GB स्टोरेज और 8GB रैम+256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। वहीं, Mi 11 Lite स्मार्टफोन 6GB रैम+64GB स्टोरेज, 6GB रैम+128GB स्टोरेज और 8GB रैम+128GB स्टोरेज के ऑप्शन में आ सकता है।

इन कलर ऑप्शंस में आ सकते हैं फोन

इसके अलावा, Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन ग्रे और ब्लू इन 2 कलर ऑप्शंस में आ सकता है। वहीं, Xiaomi का Mi Lite स्मार्टफोन पिंक, ब्लैक और ब्लू इन 3 कलर ऑप्शन में आ सकता है।

रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि यह स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होंगे। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Mi Lite स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 732 प्रोसेसर के साथ आ सकता है और इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा।

120x जूम के साथ आ सकता है Mi 11 Pro

इस बीच, Xiaomi के Mi 11 Pro के कैमरा स्पेसिफिकेशंस को लेकर एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्मार्टफोन 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ आ सकता है।

वहीं, यह भी बताया गया है कि शाओमी एमआई 11 प्रो स्मार्टफोन 120X जूम की कैपबिलिटीज ऑफर करेगा। इसके अलावा, इसके रियर कैमरों का डिजाइन भी कुछ अलग हो सकता है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *