अविश्वसनीय! इस लड़की के शरीर में हड्डियां है या नहीं, देखें हैरतअंगेज वीडियो

नई दिल्ली। योग करने से शरीर और मन, दोनों स्वस्थ रहते हैं, यह बात तो सभी जानते हैं लेकिन योग से शरीर को कितना लचीला बनाया जा सकता है वो इस लड़की ने साबित कर दिया है।

सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की हैरान कर देने वाला योग कर रही है। सभी इस लड़की के जज्बे को सलाम कर रहे हैं।

लड़की कर रही है हैरतअंगेज योग

इस वायरल वीडियो में एक लड़की हैरान कर देने वाला योग (Girl Yoga Video) कर रही है। इसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो इस लड़की के शरीर में हड्डियां ही नहीं हैं। यह लड़की अपनी शरीर को आगे और पीछे, किसी भी तरफ आसानी से मोड़ ले रही है।

आईपीएस अफसर ने ट्विटर पर पोस्ट किया वीडियो

लड़की के हैरतअंगेज योग वाले इस वीडियो को आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर पोस्ट किया है।

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने कैप्शन में लिखा है- “अविश्वसनीय लचीलापन! इस भारतीय #WonderWoman में हड्डियां हैं भी या नहीं?”

दीपांशु ने आगे लिखा, “इस बच्ची के लचीलेपन से एक बात तो सिद्ध हो गई कि #योग से मानव शरीर अपनी हर सीमा तोड़ सकता है।”

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *