
लखनऊ। किसानों द्वारा केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में आज 8 दिसम्बर को बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में उप्र की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता में विधानसभा में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने मौन धरने पर बैठे हैं।
दूसरी ओर भारत बंद के मद्देनजर चारबाग रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सपा कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रेन रोकने की कोशिश की सूचना के चलते चारबाग स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात है।
गौरतलब है कि किसान आन्दोलन के समर्थन में कल धरने पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ के राजभवन तिराहे से हिरासत में ले लिया गया था। उनको धारा 144 तोड़ने के कारण हिरासत में लिया गया था।