भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने बिग बॉस पर की टिप्पणी, कही ये बात

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान खान के शो बिग बॉस 14 को लेकर टिप्पणी की। उनका कहना है कि लोग वहां कुछ नहीं सीखते हैं। वहां सिर्फ लड़ाई होती है और वही सीखकर लोग वहां से आते हैं।

तगड़ी फैन फॉलोइंग वाले भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने कहा कि ‘बिग बॉस’ इकलौता ऐसा शो है, जहां से लड़ाई-झगड़े ही सीखे जा सकते हैं। मैं भी बिग बॉस के शो का हिस्सा रह चुका हूं। मैंने सिर्फ लड़ाई-झगड़ा ही वहीं देखा।

वहां से कुछ अच्छा सीखकर इंसान बाहर आए तो ठीक है, वरना कुछ खास नहीं। इस समय जो सीजन चल रहा है, उसमें लोग अच्छा कर रहे होंगे, गेम भी ठीक से खेल रहे होंगे। समय न मिलने के कारण मैं यह सीजन फॉलो नहीं कर पा रहा हूं।

खेसारी आगे कहते हैं कि मैं जब बिग बॉस के शो का हिस्सा बना तब मैं सिर्फ यही चाहता था कि भोजपुरी इंडस्ट्री को लोगों के सामने लेकर आऊं। उन्हें इस इंडस्ट्री से रू-ब-रू कराऊं।

मालूम हो कि इस समय खेसारी लाल यादव के गाने ‘तू लड़की है ऑक्सीजन नहीं’ को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। यह गाना 3 दिसंबर को रिलीज हुआ है।

खेसारी लाल यादव के गानों को करोड़ों व्यूज मिलते रहे हैं। भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम बन चुके खेसारी लाल यादव ने 2011 में अपने करियर की शुरुआत की थी।

खेसारी लाल यादव ने ‘बिग बॉस’ के 13वें सीजन में भी हिस्सा लिया था। इसके अलावा 2016 में उन्हें ‘बेस्ट पॉप्युलर एक्टर’ के खिताब से नवाजा गया था। 2017 में खेसारी लाल को यूपी रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया था।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *