BCCI का बड़ा फैसला, IPL 2022 में खेलेंगी 10 टीमें

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को अहमदाबाद में वार्षिक बैठक में एक बड़ा फैसला लिया। साल 2022 में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमयर लीग में 8 की जगह 10 टीमों के हिस्सा लेने पर सहमति बनी है।

बैठक के शुरू होने से पहले ही इस फैसले पर सभी की नजरें जमीं थी। आखिरकार क्रिकेट के इस सबसे लोकप्रिय टी20 टूर्नामेंट में 10 टीमों के भाग लेने को मंजूरी मिल गई।

इस बैठक में बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली समेत कई अधिकारी मौजूद हैं। कई अहम मुद्दों पर बैठक में चर्चा चल रही है जिसमें सबसे अहम आईपीएल में टीमों की संख्या बढ़ाने पर बात हुई।

बीसीसीआइ के सूत्र ने बताया कि साल 2022 में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में दो नई टीमों को शामिल किया जाएगा।

बैठक से पहले यह बात सामने आई थी कि 10 टीमों के इस आईपीएल की अनुमति सिर्फ एक ही एडिशन के लिए दी जाएगी।

फिलहाल इसको लेकर अभी कुछ सामने नहीं आया है। इस बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी है कि बीसीसीआइ क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल करने की इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का समर्थन करेगी।

अमेरिका में 2028 में आयोजित होने वाले ओलंपिक में टी20 फॉर्मेट में क्रिकेट को शामिल किए जाने का बीसीसीआइ समर्थन करेगी।

आईसीसी के साथ बीसीसीआइ भी अब ओलंपिक में क्रिकेट के खेले जाने के पक्ष में आ गई है। इससे पहले भारत ने आईसीसी के इस फैसले का समर्थन नहीं किया था।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *