बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ का ऐलान- मकर संक्रांति से शुरू हो सकता है वैक्सीनेशन

लखनऊ/गोरखपुर। प्रदेशवासियों के लिए खुशखबरी है। इस महीने मकर संक्रांति से उप्र में कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह ऐलान किया है।

शनिवार को गोरखपुर जिले में वकीलों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के 6 केंद्रों पर ड्राइ रन चल रहा है और मकर संक्रांति से प्रदेश की जनता के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

योगी ने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन की स्थिति कोरोना को लेकर बहुत खराब है जबकि नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में कोरोना के खिलाफ भारत में लड़ाई काफी सफल रही है।

उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण के लिए प्रदेश में जिला स्तर पर की जा रही व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है। वैक्सीन के लिए प्रभावी कोल्ड चेन सिस्टम तैयार करने के लिए कोशिथ तेज कर दी गई है।

बता दें कि भारत में ऑक्सफोर्ड और एस्ट्रेजेनेका की कोविशील्ड के अलावा भारत बायोटेक और आईसीएमआर की कोवैक्सीन भी अप्रूवल के लिए तैयार है। इसमें कोविशील्ड को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है।

हालांकि, इस पर अंतिम फैसला डीसीजीआई को को लेना है। शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन को लेकर बनी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी की बैठक में फाइजर, भारत बायोटेक और सीरम इंस्टिट्यूट ने अपना-अपना प्रेजेंटेशन दिया था।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *