बिहार चुनाव: दूसरे चरण में धीमी है मतदान की गति, 9 बजे तक 8.5% वोटिंग

बिहार चुनाव: 94 सीटों पर हो रहा है मतदान  

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। दूसरे चरण के तहत आज 94 सीटों पर बिहार की जनता अपना प्रतिनिधि चुन रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 8.5 प्रतिशत डाले गए हैं।

दूसरे चरण में होने वाले मतदान में आज मुख्यमंत्री पद के दो दावेदार राजद नेता सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और नवगठित प्लूरल्स प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी समेत तेज प्रताप यादव जैसे कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद होंगे।

यह भी पढ़ें

बिहार चुनाव: कांग्रेस के घोषणा पत्र में वादों की झड़ी, कर्ज व बिजली बिल करेगी माफ

बिहार चुनाव: पीएम मोदी का लालू पर हमला, बोले-पैसा हजम परियोजना खत्म

बिहार चुनाव: सीएम योगी की हुंकार, हराम हो गई इमरान खान की नींद

10 नवंबर को बिहार में बनने जा रही है भाजपा-लोजपा की सरकार: चिराग पासवान

आज के मतदान के साथ ही 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए 165 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो जाएगी। दूसरे चरण में 2,86,11,164 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

जदयू कार्यकर्ता गिरफ्तार

बिहार के गोपालगंज में मतदान के दौरान जदयू कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है। उस पर मतदाताओं को विशेष प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने को लेकर समझाने का आरोप है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने किया मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बेतिया विधानसभा के बूथ संख्या 61 पर मतदान  किया।

दरभंगा के गौड़ाबौराम व कुशेश्वरस्थान में चार ईवीएम बदले गए

दरभंगा जिले के गौड़ाबौराम व कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्रों में चार ईवीएम बदला गया। गौड़ाबौराम के बूथ संख्या 58 मध्य विद्यालय साहू और बूथ संख्या 49 मध्य विद्यालय रामनगर पर सुबह 6.30 बजे ईवीएम बदलकर मतदान शुरू कराया गया। यहां मतदान बाधित नहीं हुआ।

कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 46 मध्य विद्यालय उछटी पर 6.55 बजे ईवीएम बदलकर निर्धारित समय पर मतदान शुरू कराया गया। बूथ क्रमांक दो मध्य विद्यालय तरवारा उत्तरी में ईवीएम खराब होने के कारण एक घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ।

पुष्पम प्रिया चौधरी की अपील- बिहार के भविष्य लिए वोट देने निकलें

नवगठित प्लूरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट और मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी ने ChooseProgress हैशटेग से लोगों से मतदान की अपील की है।

उन्होंने ट्वीट किया कि- बिहार के भविष्य लिए वोट देने निकलें। बांकीपुर में वोट देने में कोई समस्या आ रही हो या कोई शिकायत हो तो हमारे हेल्पलाइन नं पर संपर्क कर सकते हैं-8102925318, 8102925319

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *