बिहार: जेडीयू विधानमंडल दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार, एनडीए की बैठक बाकी

651

एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में नीतीश कुमार को चुना जाएगा नेता    

पटना। बिहार चुनाव में जीत के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं की पटना में आज अहम बैठक होने वाली है। इससे पूर्व पटना में आज जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक हुई। इसमें नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से नेता चुन लिया गया है।

अब एनडीए विधायक दल की बैठक में जरूरी फैसला लिया जाएगा। दोपहर साढ़े 12 बजे होने वाली इस बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। बीजेपी के दिग्गज नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक में शामिल होंगे।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इसमें शिरकत करेंगे। इससे पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली थी लेकिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नहीं पहुंचने की वजह से इसे टाल दिया गया है।

हालांकि, बताया गया कि बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने नवनिर्वाचित विधायकों से बातचीत की है।

उसके बाद उन्हें सीएम आवास जाने को कहा गया है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में राजनाथ सिंह के पहुंचने का समय 11:30 बजे था लेकिन 12:00 बजे तक वह नहीं पहुंच सके।

सीएम आवास में 12:30 से एनडीए विधायकों की बैठक तय है लिहाजा बीजेपी की बैठक को टाल दिया गया है और तमाम विधायक सीएम आवास की ओर कूच कर गए हैं।

बीजेपी विधायक दल की बैठक को लेकर पटना पार्टी कार्यालय में नवनिर्वाचित विधायकों का पहुंचना जारी है।

इस बीच जानकारी मिल रही है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पटना पहुंच गए हैं। वह इस बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक में भी राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *