
नंदीग्राम (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल में आज 1 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है। इस बीच राज्य के अलग-अलग इलाकों से लगातार हिंसा की खबरें मिल रही हैं।
इसी क्रम में प्रतिष्ठा की सीट बन चुकी नंदीग्राम से भाजपा प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला होने की जानकारी मिली है।
इस हमले में मीडिया की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि, सुवेंदु की गाड़ी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। भाजपा ने इस हमले का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया है। नंदीग्राम के कमलपुर में बूथ नंबर 170 के पास यह हमला हुआ।
हमले के बाद क्या बोले सुवेंदु अधिकारी?
इसके बाद सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि यह पाकिस्तानियों की हरकत है। जय बांग्ला बांग्लादेश का नारा है। उन्होंने बताया कि यह हरकत मतदान केंद्र पर मौजूद विशेष समुदाय के मतदाताओं ने की।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दीदी पर बोला हमला
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि निर्दोष लोगों और भाजपा पर फेंका गया एक-एक पत्थर टीएमसी के निकास का रास्ता तैयार करेगा। दीदी, आपने बंगाल की चुप्पी को कमजोरी समझकर बड़ी गलती कर दी है। आपकी हिंसा का जवाब लोग इस बार भाजपा को लाकर देंगे।
टीएमसी सांसद ने भाजपा पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है।
डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 6,7,49,27,162,21,26,13,262,256,163 और 20 में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ कैप्चरिंग की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ईवीएम पर कब्जा करने की कोशिश की। उन्होंने बूथ रिगिंग का भी आरोप लगाया।