
नई दिल्ली/लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में आज कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैंने एम्स में COVID-19 वैक्सीन की अपनी पहली खुराक ली। उल्लेखनीय है कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए काम किया है। मैं उन सभी से अपील करता हूं, जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं, वे इसे जरूर लें। आइए, हम सब साथ मिलकर भारत को COVID-19 मुक्त बनाएं।’
पीएम मोदी के इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए भाजपा एमएलसी अरविन्द कुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है। अरविन्द कुमार शर्मा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा ईश्वर हमारे प्रिय प्रधानमंत्री जी को अच्छा स्वास्थ्य दें। उनके संरक्षण में सभी देशवासी स्वस्थ और सुखी रहें। हम सब प्रधानमंत्री जी की बात याद रखें। जब तक कोरोना समाप्त न हो जाए तब तक ढिलाई न बरतें।
अरविन्द कुमार शर्मा ने कहा हमारे प्रधानमंत्री ने भारत बायोटेक की स्वदेशी वैक्सीन (कोवैक्सिन) लगवाई है। पीएम ने कोरोना का स्वदेश में विक्सित व निर्मित टीका लगावाकर विपक्षियों को करारा जवाब दिया है। कई विपक्षी दलों के नेता भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठा रहे थे।
उन्होंने कहा कई नेताओं ने तो यहां तक कह दिया था कि पहले प्रधानमंत्री मोदी कोरोना वैक्सीन लगवाएं, फिर हम लगाएंगे। एक पूर्व मुख्यमंत्री ने तो इसे भाजपा की वैक्सीन बताने जैसा हास्यास्पद बयान दिया था, ऐसे सभी नेताओं को अब पीएम मोदी ने जवाब दे दिया है। पीएम के कोरोना का टीका लगवाने से आमलोगों में भी इस स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के प्रति विश्वास बढ़ेगा।