वैश्विक स्तर का हो अयोध्याधाम का अयोध्या महोत्सव: भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ल

भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ल

अयोध्या। भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने कहा अयोध्या महोत्सव का आयोजन सिर्फ़ अयोध्याधाम की धरती पर ही नही बल्कि इस प्रकार का आयोजन वैश्विक स्तर का हो।

इस कार्यक्रम के बतौर अध्यक्ष प्रेम शुक्ल ने कहा हिंदुओं के आराध्य दशरथ कौशल्या नंदन प्रभु श्रीराम के अयोध्याधाम में गत आठ दिनों से अयोध्या महोत्सव का आज जो माहौल बना है, उसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अहम योगदान है।

अयोध्या महोत्सव में भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ल का उद्बोधन

भाजपा प्रवक्ता ने कहा आधुनिकता की आपाधापी में लोककलाएं व लोकसंस्कृति विलुप्त होती जा रही हैं। ऐसी स्थित में अयोध्याधाम में हो रहे अयोध्या महोत्सव के माध्यम से लोककलाओं के लोकप्रिय लोक कलाकारों को भी समाज में सम्मानित होने का अवसर मिलेगा और लोक संस्कृति की परंपराएं जीवित रहेंगीं।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *