काम पर लौटीं अनुष्का शर्मा, वायरल तस्वीरों में दिखाई दीं बिलकुल फिट

anushka sharma

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा मां बनने के बाद काम पर लौट चुकी हैं। अनुष्का ने 11 जनवरी को बेटी को जन्म दिया है। रिपोर्ट्स थीं कि वह मई में काम पर वापसी करेंगी लेकिन वह पहले ही शूट के लिए दिखाई दीं। उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें अनुष्का बिलकुल फिट दिखाई दे रही हैं।

वायरल हो रहीं अनुष्का की तस्वीरें

अनुष्का शर्मा ने प्रेग्नेंसी के दौरान कहा था कि वह काम और फैमिली के बीच बैलेंस बनाकर चलेंगी। बच्ची के जन्म के बाद करीब 2 महीने रेस्ट करके अनुष्का अब अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स पर लौट चुकी हैं। अनुष्का की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

वह एंडोर्समेंट शूट के लिए काम पर लौटी हैं। अनुष्का की तस्वीरों पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोगों ने डिलीवरी के दो महीने बाद उनके सुपरफिट होने की तारीफ की वहीं कुछ बेटी को छोड़ पर काम पर लौटने पर क्रिटिसाइज कर रहे हैं।

झूलन की बायोपिक में आने के चर्चे

अनुष्का को आखिरी बार 2018 में फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था। मूवी में उनके साथ शाहरुख खान और कटरीना कैफ भी थे। वह टीवी कॉमर्शियल्स में बिजी हैं। साथ ही खबरें हैं कि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कैप्टन झूलन गोस्वामी की बायोपिक में देखा जा सकता है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *