वायरल हुईं सारा अली खान के सिंडरेला लुक की तस्वीरें, फैंस कर रहे हैं तारीफ

All photo credit Sara Ali Khan INSTAGRAM @saraalikhan95

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने फोटोशूट को लेकर चर्चा में बनीं रहती हैं। सारा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती हैं।

सारा अली खान ने अपने नए फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में वह सिंडरेला की तरह दिख रही हैं। सारा ने यह ड्रेस हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स फंक्शन के दौरान पहनी थी, लेकिन उन्होंने इसकी तस्वीरें अब फैंस के बीच शेयर की हैं।

इन तस्वीरों में सारा को काफी तारीफें मिल रही हैं। सारा ने अपनी प्रिंसेस वाली तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘सिंडरेला स्टोरी’। वहीं सारा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में हेयर और मेकअप टीम को भी शुक्रिया कहा है, जिन्होंने उन्हें सिंडरेला वाला लुक देने के लिए काफी मेहनत की है।

इस तस्वीरों पर सिर्फ उनके फैंस बल्कि उनके दोस्त और सेलेब्स भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। इन फोटोज पर आए कमेंट को आप यहां देख सकते हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही ‘अतरंगी रे’ में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार धनुष भी हैं। फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल रॉय हैं। मूवी की शूटिंग बीते दिनों पूरी हुई है। इसे इसी साल अगस्त में रिलीज करने की तैयारी है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *