
All Photo credit kriti sanon instagram
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कृति सेनन सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

इन तस्वीर में कृति सेनन कुर्सी पर बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं। इन फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘मैं आज आलसी महसूस कर रही हूं।’
कृति की ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं, इन तस्वीरों को अबतक 14 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
बता दें कि कृति सेनन इंटरनेट पर अपने फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 37 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

कृति सेनन ने अपनी पर्सनैलिटी, एक्टिंग और बोल्डनेस के जरिए बेहद कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
अदाओं से भरी कृति सेनन की इन तस्वीरों पर उनके फैन्स दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं। इन फोटोज में कृति सेनन का हॉट अंदाज फैन्स को दीवाना बनाने के लिए काफी है।

कृति सेनन ने एक सफल मॉडलिंग करियर के बाद सुकुमार द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म ‘नेनोक्कडीने’ से बड़े परदे पर कदम रखा। बॉलीवुड में उनका पदार्पण 2014 में आई फिल्म हीरोपंती के ज़रिये हुआ। इस फिल्म में उनके विपरीत टाइगर श्रॉफ थे।