ब्राजील भेजी गई वैक्सीन, राष्ट्रपति ने हनुमान जी की तस्वीर शेयर कर लिखा- धन्यवाद भारत

रिओ डी जेनेरियो/नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत द्वारा वैक्सीन के माध्यम से किये गए सहयोग से ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो काफी प्रसन्न हैं।

उन्होंने हनुमान जी की फोटो की ट्वीट कर भारत को धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी शुक्रिया अदा किया है।

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक,  ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो ने कहा कि नमस्कार नरेंद्र मोदी…. वैश्विक बाधा को दूर करने के प्रयासों में भारत के एक महान भागीदार होने के लिए ब्राजील आज खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रहा है। ब्राजील को कोरोना वैक्सीन के रूप में मदद करने के लिए आपका बहुत शुक्रिया।

इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ”महामारी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में ब्राजील का एक विश्वसनीय भागीदार बनना सम्मान की बात है। हम स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपने सहयोग को मजबूत करना जारी रखेंगे।’ 

ब्राजील में भारतीय राजदूत ने कहा कि भारत-ब्राजील संबंधों में आज एक ऐतिहासिक दिन है। ब्राजील कोविड वैक्सीन का कंसाइनमेंट पाने वाला पहला देश है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हम सभी देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे और हम हम दिशा में काम करना जारी रखेंगे। मैं आपके सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं। 

बता दें कि ब्राजील में कोरोना वायरस अभी भी तेजी से फैल रहा है। ब्राजील में कोरोना पीड़ितों की संख्या 86.97 लाख पार कर गई है साथ ही अब तक 2.14 लाख लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई जा रही कोविशील्ड की 20 लाख खुराक विमान के जरिए शुक्रवार को मुंबई हवाई अड्डे से ब्राजील रवाना हो गई। भारत द्वारा भेजी गई वैक्सीन ब्राजील के लिए वरदान साबित हो सकती है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *