OMG! कुतिया के पिल्लों के जन्म पर 2 हजार लोगों ने उड़ाई दावत

सतना (मप्र)। क्या आप सोच सकते हैं कि किसी कुतिया के पिल्लों के जन्म लेने पर 2 हजार लोगों को भोजन कराया गया हो। जी हां, बात थोड़ी अटपटी जरूर है लेकिन है पूरी तरह से सच।

खबर सतना जिले के चित्रकूट के खोही गांव की है, जहां जूली नाम की एक कुतिया ने 5 पिल्लों को जन्म दिया। इस खुशी में जमकर जश्न मनाया गया।

12 गांव के करीब 2 हजार लोगों को भोजन कराया गया। लोगों ने दावत का आनंद लिया, साथ ही नवजात पिल्लों को खूब आशीर्वाद भी दिया।

कुतिया के 5 पिल्लों को जन्म देने पर लोगों ने जमकर जश्न मनाया। ढोल नगाड़े बजाए गए, जिसकी थाप पर लोग जमकर थिरके भी।

गांव के लोग बता रहे है कि इस इलाके में कभी अन्न का अकाल हो गया था, जिसके बाद इस गांव के कुत्तों ने भगवान गैबीनाथ से प्रार्थना की। तब कहीं जाकर अन्न का अकाल खत्म हो पाया, तब से लेकर आज तक इस गांव में लोगों का कुत्तों के प्रति लगाव है।

जिस जूली नाम की कुतिया ने पिल्लों को जन्म दिया वो मुस्तफा खान के घर पर रह रही है और इसीलिए इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन मुस्तफा खान, उमेश पटेल और आरके कुरीले किया है। कार्यक्रम के लिए बाकायदा निमंत्रण कार्ड भी छपाए गए थे।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *