
ग्रेटर नोएडा (उप्र)। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाली फिल्म सिटी डीपीआर मैसर्स सीबीआरई साउथ एशिया प्रा.लि. तैयार करेगी। कंपनी को 60 दिन के अंदर डीपीआर तैयार कर प्राधिकरण को सौंपना होगा।
सीबीआरई कंपनी फाच्यरून 500 कंपनियों में से 128वें नम्बर पर आती है। फाइनेंसियल बिड में एजिस (एईजीआईएस) ने भी भाग लिया था।
सीबीआरई कंपनी विदेशों में कई फिल्म सिटी, स्टूडियो बना चुकी है। डीपीआर मिलने के बाद प्रदेश शासन को भेज दिया जाएगा। मंत्रिपरिषद की मंजूरी के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण के सेक्टर 21 में 1000 एकड़ भूमि में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा।
इसमें 780 एकड़ में फिल्म सिटी/सेंटर तथा 220 एकड़ में वाणिज्यिक उपयोग क्षेत्र में वाणिज्यिक गतिविधियों के विकास को शामिल किया गया है। प्रस्तावित फिल्म सिटी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर से लगभग छह किमी. पहले होगी।
उन्होंने बताया कि परियोजना की फिजिबिलिटी स्टडी कराने के लिए परामर्शदाता संस्था के चयन की कार्रवाई शुरू की गई थी। 11 दिसम्बर को टेक्निकल बिड ओपन की गई थी।
सोमवार को फाइनेंसियल बिड़ ओपन की गई जिसमें मै. सीबीआरई साउथ एशिया प्रालि ने बाजी मारी। यही कंपनी डीपीआर तैयार करेगी।