
लखनऊ/गाज़ियाबाद। मुरादनगर के श्मशान घाट हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर सख्त हैं। सीएम ने घटना के लिए ज़िम्मेदार इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ रासुका लगाने का आदेश दिया है।
सीएम योगी ने पूरे नुक़सान की वसूली दोषी इंजीनियर और ठेकेदार से करने व ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के भी निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री ने डीएम और कमिश्नर को नोटिस जारी कर पूछा है कि जब सितंबर में ही 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन करने का स्पष्ट निर्देश दिया था, तो चूक क्यूँ हुई?
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिवारों को दस-दस लाख की आर्थिक सहायता और इनमें आवासहीन परिवारों को आवासीय सुविधा मुहैया करने के भी निर्देश दिए है।
दूसरी ओर हादसे का जिम्मेदार मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी सोमवार रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तारी से तीन घंटे पहले ही एसएसपी ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आरोपी ठेकेदार से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कठोरतम धाराओं में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस की चार टीमें उसकी तलाश में थीं। रात करीब साढ़े 11 बजे अजय त्यागी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस का कहना है कि मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि 3 जनवरी को मुरादनगर के श्मशान घाट की छत गिरने से एक अंतिम संस्कार में गए 24 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल भी हो गए हैं।