कोलंबिया: महिला की गोली मारकर हत्या, उल्लू का सिर काटकर सोशल मीडिया पर डाला था वीडियो

बगोटा (कोलंबिया)। कोलंबिया में माइलीडिस एल्डाना नाम की एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, उसने उल्लू का सिर काटकर उसका वीडियो सोशल मी़डिया पर अपलोड कर सनसनी फैलाई थी।

माइलीडिस एल्डाना उम्र 21 साल थी। एक मोटरसाइकिल चालक ने उसके घर के बाहर उसे गोली मार दी। यह घटना उसे उल्लू की हत्यारिन घोषित करने के छह महीने बाद हुई।

माइलीडिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक जिंदा उल्लू का सिर कलम करने का वीडियो शेयर किया था। इसके बाद से उसे उल्लू की हत्यारिन कहा जाने लगा था।

इसके बाद भी वह मृत पक्षी के साथ फोटो अपलोड किया करती थी। फोटो में उसके एक हाथ में उल्लू का सिर और दूसरे हाथ में उल्लू का धड़ पकड़ा होता था।

रविवार की शाम पांच बजे के आसपास एक मोटरसाइकिल पर दो लोग उसके घर के बाहर पहुंचे और उस पर घात लगाकर हमला किया। इनमें से एक शख्स ने महिला पर छह गोलियां बरसाईं।

एल्डाना को उसके रिश्तेदार तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। जून में माइलीडिस एल्डाना अपने विवादित वीडियो को लेकर काफी चर्चा में आने लगी थी।

इस वीडियो और फोटो में वो उल्लू को मारती हुई नजर आई थी। कोलंबिया की पर्यावरण एजेंसी की ओर से शिकायत करने के बाद पुलिस ने इस बारे में माइलीडिस से पूछताछ की थी। 

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि एल्डाना पर जानवरों से क्रूरता का आरोप लगा था। वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर एल्डाना को कई तरह की गंभीर चेतावनियां दी गई थीं। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक उसकी मौत के पीछे के कारण को लेकर कुछ नहीं कहा है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *