
नई दिल्ली कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 20,346 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं।
बुधवार के मुकाबले आज रिपोर्ट किए गए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कल संक्रमण के 18,088 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ के पार पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20,346 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,00,16,859 हो गई है।
इस दौरान 222 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,50,336 हो गई है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 1,00,16,859 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 19,587 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं।
देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार दो लाख से नीचे बनी हुई है। आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,28,083 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.19 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। आईसीएमआर के अनुसार, छह जनवरी तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 17,84,00,995 है। इसमें से 9,37,590 नमूनों का सोमवार को परीक्षण किया गया था।