कोरोना: पिछले 24 घंटे में नए 20,549 मामले, संक्रमित से ज्यादा हो रहे हैं ठीक

नई दिल्ली। देश कोरोना महामारी के खिलाफ जंग जीतता नजर आ रहा है। हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है। बुधवार को देश भर में 20,549 कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 26,572 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

हालाँकि सरकार का यह भी कहना है कि इसकी वजह से लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी है। मंगलवार को देश में लगातार 33वें दिन संक्रमित से ज्यादा मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

कोरोना की रिकवरी दर 96 फीसदी हो चुकी है, यानी सौ संक्रमितों में से अब तक 96 ठीक हो चुके हैं। दुनिया के अन्य किसी भी देश में कोरोना से इतनी रिकवरी नहीं हो पाई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 286 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,02,44,852 हो चुकी है। इनमें से 98,34,141 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

अभी देश में 2,62,272 सक्रिय मरीज हैं। देश में सक्रिय मरीजों की दर 2.56 फीसदी तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 28 नवंबर से रोजाना देश में नए संक्रमित मरीज कम मिल रहे हैं। जबकि संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या सबसे ज्यादा मिल रही है।

दुनिया भर में आबादी के लिहाज से भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे कम मिल रही है। प्रति 10 लाख की आबादी पर 7430 लोग संक्रमित मिल रहे हैं, जबकि अन्य देशों में यह आंकड़ा 57 हजार तक है।

इसी तरह मरने वालों की स्थिति देखें तो भारत में 10 लाख की आबादी पर 107 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है। जबकि इटली और यूके में यह आंकड़ा एक हजार तक पहुंच चुका है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *