
नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमित के दैनिक मामलों में उतार-चढाव का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में 25,153 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। यह संख्या शुक्रवार के 22,889 आंकड़े से ज्यादा है।
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ को पार कर गई है, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब तक 95 लाख से ज्यादा संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 25,153 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई है। जबकि कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,45,136 हो गई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 95 लाख से अधिक हो गई है।
वर्तमान में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या 95,50,712 हो गई है। वहीं, देश में लगातार सक्रिय मामलों की संख्या कम होती जा रही है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 3,08,751 है।