
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई लगता है सही दिशा में चल रही है। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के सक्रिय मामले लगातार चार लाख से नीचे बने हुए हैं।
वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मामले 3,52,586 हैं। देश में सक्रिय मामलों और संक्रमणमुक्त मरीजों के बीच का फासला अधिक है, जो इस बात संकेत है कि देश में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई सही दिशा में जारी है।
दैनिक मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 27,071 नए मामले सामने आए हैं जो रविवार की तुलना में कम हैं। रविवर को 30,254 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 98,84,100 हो गई है। वहीं, संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या 93 लाख को पार कर गई है।
इस दौरान 336 लोगों की मौत हुई है। इस तरह अब तक कुल 1,43,355 लोगों ने वायरस से संक्रमित होकर जान गंवाई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 30,695 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं।
इस तरह देश में कोरोना वायरस से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 93,88,159 हो गई है।
आईआईटी मद्रास के छात्रावास में रहने वाले सभी छात्रों का होगा कोरोना टेस्ट
आईआईटी मद्रास का छात्रावास केवल 10 प्रतिशत छात्रों के साथ सीमित क्षमता पर काम कर रहा है। जैसे ही छात्रावास में रहने वाले कुछ छात्रों ने कोरोना के लक्षणों के बारे में जानकारी दी,
वैसे ही संस्थान ने छात्रावास में रहने वाले सभी छात्रों के लिए कोविड परीक्षण करने की व्यवस्था कर दी। यह जानकारी आईआईटी मद्रास ने दी है।