कोरोना: 24 घंटों में 36652 नए केस, रिकवरी दर 94 फ़ीसदी से ज्यादा

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों के 36652 नए मामले सामने आने के बाद इनकी संख्या 96 लाख के पार पहुंच गई।

इनमें से 90 लाख से ज्यादा लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 94.20 फीसदी हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के 36,652 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,08,211 हो गई है। वहीं 512 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,700 हो गई है।

देश में अब तक 90,58,822 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 94.20 फीसदी हो गई। वहीं मृत्यु दर 1.45 फीसदी है।

आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय 4,09,689 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 4.35 फीसदी है।

बीते काफी दिनों से सक्रिय मामलों की संख्या पांच लाख से नीचे बनी हुई है। वहीं बीते 24 घंटे में 42,533 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *