
लगातार 50 हजार के नीचे हैं कोरोना के नए मामले
नई दिल्ली। कोरोना के प्रतिदिन के नए मामले लगातार 50 हजार के नीचे हैं। बीते 24 घंटे में देश में 45,230 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामले 82 लाख के पार हो गए हैं जबकि कुल एक्टिव केस 5,61,908 हैं।
बीते 24 घंटे में कोरोना से 496 मरीजों की जान गई है। बता दें कि बीते कुछ समय से रोजाना होने वाली मौत का आंकड़ा भी 500 के आसपास है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 82,29,313 हो गए हैं।
इसके साथ ही अभी तक 1,22,607 मरीजों की कोरोना के कारण जान चली गई है। अभी तक 75,44,798 मरीजों को या तो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, या फिर वे स्वस्थ हो चुके हैं।