
पिछले 24 घंटे में 551 लोगों ने कोरोना से गंवाई जान
नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के 48,648 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 81,37,119 हो गई।
इनमें से 74,32,829 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और देश में लोगों के संक्रमण मुक्त होने की दर बढ़कर 91.34 प्रतिशत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 551 और लोगों की मौत होने से देश में संक्रमण के कारण अब तक मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 1,21,641 हो गई।
देश में अब तक 74,32,829 लोग कोविड-19 संक्रमण से उबर चुके हैं और देश में लोगों के संक्रमणमुक्त होने की दर बढ़कर 91.34 प्रतिशत हो गई है। कोरोना वायरस के कारण लोगों की मौत की दर और गिरकर 1.49 प्रतिशत रह गई है।
यह भी पढ़ें
कोरोना संक्रमण में सबसे बड़ी गिरावट, 72 लाख से अधिक हुए ठीक
इस कंपनी की कोरोना वैक्सीन बुजुर्गों पर भी दिखा रही है अच्छा असर
पीएम मोदी बोले- एक भी भारतीय नहीं छूटेगा, सबको मिलेगी कोरोना वैक्सीन
कोरोना: लगातार घट रहा है पॉजिटिविटी रेट, दिल्ली ने बढाई चिंता
देश में लगातार दूसरे दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या छह लाख से नीचे रही। देश में 5,82,649 लोग उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 7.16 प्रतिशत है।
भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख और 29 अक्तूबर को 80 लाख के पार हो गई थी।
आईसीएमआर के अनुसार, 30 अक्तूबर तक कुल 10,87,96,064 नमूनों की जांच की चुकी है, जिनमें से शुक्रवार को 10,67,976 नमूनों की जांच की गई।