दम तोड़ता दिख रहा है कोरोना, 24 घंटे में 32,981 नए मामले, एक्टिव केस 4 लाख के करीब

नई दिल्ली। भारत में कोरोना की रफ़्तार कम होती दिखाई पड़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सोमवार को पिछले 24 घंटे में 32,981 नए मामले सामने आए हैं। जिससे अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 96,77,203 हो गई है। इस दौरान 391 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 1,40,573 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 39,109 लोग ऐसे हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है,

जिससे अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 91,39,901 हो गई है। देश में कोरोना के अब 3,96,729 एक्टिव केस हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 6 दिसंबर 2020 तक कोरोना वायरस के लिए कुल 14,77,87,656 नमूनों की जांच की गई है। इनमें से 8,01,081 नमूनों का कल परीक्षण किया गया।

बता दें, भारत में सात अगस्त को संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख थी , 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चली गई थी।

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देशभर में कोरोना वायरस वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार

कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर सभी के मन में कई सवाल हैं। कोरोना वायरस संक्रमण और उसकी वैक्‍सीन की स्थिति पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक की। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन अगले कुछ हफ्तों में आ जाएगी।

वैज्ञानिकों द्वारा हरी झंडी मिलते ही देश में टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स, वरिष्ठ नागरिक को प्रायोरिटी दी जाएगी।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *