
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के मात्र 16,505 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं।
रविवार के मुकाबले आज रिपोर्ट किए गए मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है। कल संक्रमण के 18,177 नए मामले सामने आए थे। संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर अब 99 लाख के पार पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,505 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,03,40,470 हो गई है।
वहीं, इस दौरान 214 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, जिससे कोरोना से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 1,49,649 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 99,46,867 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में 19,557 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या दो लाख से नीचे बनी हुई है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,43,953 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
आईसीएमआर के अनुसार, तीन जनवरी तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 17,56,35,761 है। इसमें से 7,35,978 नमूनों का रविवार को परीक्षण किया गया था।