बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी ने शादी और ब्वॉयफ्रेंड को लेकर कही ये बात

Devoleena Bhattacharjee

टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ की कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी तभी से सुर्खियों में हैं, जबसे उन्होंने शो में शादी और ब्वॉयफ्रेंड को लेकर खुलासा किया है।

फैन्स सरप्राइज्ड तब हुए जब खबर सामने आई कि देवोलीना इसी साल शादी के बंधन में बंधने की प्लानिंग कर रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस पर खुलकर बात की।

देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि कौन यह खबरें फैला रहा है। हां, शादी मुझे करनी है और इसे लेकर मैं लंबे समय से प्लानिंग कर रही हूं, लेकिन इस साल शादी मैं नहीं कर रही हूं। शादी 2022 में करूंगी। मुझे लगता है कि शादी किस्मत का खेल है। रस्में होंगी जब भगवान चाहेंगे।”

लड़के के बारे में जब देवोलीना भट्टाचार्जी से बताने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि मेरा ब्वॉयफ्रेंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता है।

वह बहुत ही साधारण इंसान है, जिसके जीवन एकदम संभला हुआ है। मैं भी एक साधारण लड़की हूं जो आम जिदंगी जीना पसंद करती है।

बता दें कि बिग बॉस में पारस छाबड़ा, देवोलीना के सपोर्टर बनकर शो में पहुंचे थे, लेकिन देवोलीना को पारस में सपोर्टर नजर नहीं आया।

वहीं, अब जब देवोलीना ‘बिग बॉस 14’ हाउस से बाहर हुईं तो शो से एजाज़ खान का पत्ता भी साफ हो गया था।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *