IND vs ENG : भारत की खराब शुरुआत, बिना खाता खोले आउट हुए शुभमन

गेंदबाज जेम्स एंडरसन

अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी 205 रनों पर सिमट गई।

हालाँकि भारतीय पारी की शुरुआत भी खराब रही और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने उन्हें LBW किया। रिव्यू भी भारत के पक्ष में नहीं रहा। सीरीज में दूसरा मौका है जब गिल शून्य पर पवेलियन लौटे।

इस समय क्रीज पर रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी खेल रही है। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी 205 रनों पर समेट दी। भारत की तरफ से लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने सर्वाधिक चार विकेट झटके।

भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 205 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।  

भारत की बल्लेबाजी भी बेरंग रही है

भारतीय बल्लेबाज अब तक सीरीज में दबदबा बनाने में नाकाम रहे हैं। रोहित शर्मा ने सीरीज में अब तक 296 रन बनाए हैं जो दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अश्विन के 176 रन के आंकड़े से 120 रन अधिक हैं।

रोहित के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज अब तक स्पिन की अनुकूल पिचों पर आत्मविश्वास के साथ नहीं खेल पाया है।

कोहली ने दो अर्धशतक जड़े हैं, लेकिन अब तक गेंदबाजों पर दबदबा बनाने वाली पारी नहीं खेल पाए हैं जिसके लिए वह जाने जाते हैं। रहाणे, पुजारा और गिल तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ एक-एक अच्छी पारी खेल पाए हैं।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *