Mirzapur The Film: मुंबई में शुरू मिर्जापुर फिल्म की शूटिंग, बीना त्रिपाठी के अवतार में लौटीं रसिका दुग्गल

Mirzapur: The Film: चर्चित वेबसीरीज मिर्जापुर के बाद उस पर बन रही मूवी ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ की घोषणा 2024 में  हुई थी। सोमवार को इसकी शूटिंग शुरू हो गई। अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है।

Mirzapur: The Film: वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। एक्टर और को-प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने पिछले साल अक्टूबर में ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ की घोषणा करते हुए एक वीडियो जारी किया था। और अब खबर है कि मुंबई के फिल्म सिटी में इसकी शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग अभिनेत्री रसिका दुग्गल के साथ मुंबई में शुरू हुई है। इसमें वह बीना त्रिपाठी के रोल को निभाती दिखाई देंगी। उन्हें इस किरदार में दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

रसिका दुग्गल के साथ मुंबई में शूट शुरू

फिल्म से जुड़े सूत्र ने कहा, “रसिका ने इस भूमिका के लिए बहुत अच्छी तैयारी की है और आसानी से बीना की दुनिया में वापस आ गई हैं। लोग उन्हें पूरी कास्ट के साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक बात जो रोमांचक है, वह यह है कि उनका किरदार कितना प्रभावशाली बन रहा है। अब तक हमने जो कुछ भी देखा है, उससे ऐसा लगता है कि बीना त्रिपाठी मिर्जापुर की दुनिया में कुछ ऐसा लेकर आएंगी, जो पहले कभी नहीं देखा गया है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rasika (@rasikadugal)

 

मुन्ना भैया के अवतार में दिव्येंदु शर्मा 

बताया जा रहा है कि ‘मिर्जापुर’ फिल्म में दमदार एक्शन और गद्दी के लिए लड़ते बाहुबलियों का संसार दिखाया जाएगा। यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी। इस फिल्म से सीरीज के किरदारों की बड़े पर्दे पर वापसी होगी। इसमें कालीन भैया के रूप में पंकज त्रिपाठी, गुड्डू के रूप में अली फजल और मुन्ना के रूप में दिव्येंदु शर्मा जैसे कलाकार दिखाई देंगे।

ये भी पढ़े-

अभिनव कश्यप ने Salman Khan को बताया गुंडा, दबंग डायरेक्टर ने फैमिली पर भी लगाए आरोप

फिल्म में अभिनेता विक्रांत मैसी भी थे, उन्हें अपने बबलू पंडित के रोल को आगे बढ़ाने का ऑफर मिला था, लेकिन विक्रांत ने इसे ठुकरा दिया था। बताया जा रहा है कि फिल्म में जितेंद्र कुमार, रवि किशन और मोहित मलिक जैसे नए कलाकार भी हैं। इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

ये भी पढ़े-

Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ ने परम सुंदरी को छोड़ा पीछे, बागी 4′ पर खूब बरसे नोट