Param Sundari की एडवांस बुकिंग में दिखा फैंस का उत्साह ,सिद्धार्थ-जाह्नवी की जोड़ी बिखेरेगी जादू

Param Sundari Advance Booking: ‘परम सुंदरी’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले से ही चर्चा में हैं और संगीत इसकी सबसे बड़ी ताकत माना जा रहा है।

Param Sundari Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर इन-दिनों दो बिग बजट फिल्म, जिसमें सबसे पहले तो ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की वॉर है और दूसरी साउथ सुपरस्टार की कुली है. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है।  जहां वॉर 2 ने अब तक भारत में 224.17 करोड़ कमा लिए हैं. वहीं कुली का टोटल कलेक्शन 259.94 करोड़ तक पहुंच गया है। फिल्म परम सुंदरी की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन में पहले दिन के शो के लिए टिकटों की डिमांड काफी अच्छी नजर आ रही है।

परम सुंदरी का ट्रेलर

‘परम सुंदरी’ के ट्रेलर में दिखाई गई सिनेमैटोग्राफी और गहरे इमोशनल सीन्स ने खासतौर पर प्रभावित किया। वहीं फिल्म के कुछ गाने पहले से ही म्यूजिक चार्ट्स पर ट्रेंड कर रहे हैं, जिससे यह साफ है कि संगीत फिल्म की सबसे बड़ी ताकत साबित होने वाला है। मैडॉक फिल्म्स इससे पहले स्त्री, बाला, लुका छुपी और मिमी जैसी सफल और कंटेंट-ड्रिवन फिल्में बना चुकी है। ‘परम सुंदरी’ के साथ एक बार फिर प्रोडक्शन हाउस दर्शकों के सामने एक नई और सशक्त कहानी लाने जा रहा है।

ये भी पढ़े-

Ikk Kudi teaser: शहनाज़ गिल की ‘Ikk Kudi’ का टीजर रिलीज, दो पीढ़ियों के बीच शादी का संघर्ष

‘परम सुंदरी’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म की स्टार कास्ट ने रिलीज से पहले देशभर में कई प्रमोशनल इवेंट्स और इंटरव्यू किए हैं, जिनमें खासतौर पर युवा दर्शकों को टारगेट किया गया। ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिल्म की शुरुआती कमाई काफी हद तक ओपनिंग वीकेंड पर निर्भर करेगी। ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त 2025 से देशभर के प्रमुख सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘परम सुंदरी’ की टिकटें ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म्स और थिएटर काउंटर दोनों पर उपलब्ध हैं।

Ufff Yeh Siyapaa Trailer: बिना डायलॉग के होगी डार्क कॉमेडी, सोहम शाह और नुसरत भरूचा लाए नई फिल्म