Genelia D’Souza Birthday: जेनेलिया डिसूजा के जन्मदिन पर उनके पति का स्पेशल पोस्ट सामने आया है। रितेश ने एक बार फिर पत्नी पर प्यार बरसाते हुए उनके लिए ढेर सारी अच्छी बातें लिखी हैं।
Genelia D’Souza Birthday: मशहूर अभिनेत्री जेनिलिया देशमुख मंगलवार को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनके पति और अभिनेता रितेश देशमुख ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट साझा कर अपने प्यार और भावनाओं को जाहिर किया और उन्हें अपने घर की ‘धड़कन’ बताया। रितेश देशमुख ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया। इन तस्वीरों में दोनों की पुरानी यादें, युवा दिनों की झलकियां, हाल की कुछ रोमांटिक तस्वीरें और उनके बेटों रियान और राहिल के साथ बिताए गए खास पल शामिल हैं।
”जन्मदिन मुबारक हो, मेरी बाइको…”
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए रितेश ने कैप्शन में लिखा, ”जन्मदिन मुबारक हो, मेरी बाइको, मेरी जान। आज सिर्फ आपका जन्मदिन नहीं है, बल्कि मुझे ये याद दिलाने का दिन भी है कि मैं कितना खुशकिस्मत हूं कि मुझे तुम्हारा साथ मिला।” उन्होंने आगे कहा कि वह एक ऐसी महिला हैं जो न सिर्फ उन्हें हंसाती हैं बल्कि उनके बच्चों की सबसे अच्छी मां भी हैं, एक प्यार करने वाली बेटी और एक सच्ची दोस्त भी हैं जो हर समय साथ खड़ी रहती हैं।
View this post on Instagram
भावुक होते हुए रितेश ने जेनिलिया की ताकत और समर्पण की भी तारीफ की। उन्होंने लिखा, “आप एक साथ कई जिम्मेदारियों को संभालती हो, सबके लिए कितना कुछ करती हो। आप वो ताकत हैं जिसके कारण हमारे परिवार के सबसे खूबसूरत पल बनते हैं, भले ही आप थकी हो, लेकिन हमेशा हमें जोड़ कर रखती हो।”
ये भी पढ़े-
‘पावर स्टार’ Pawan Singh के नए भोजपुरी गाने का जादू, ‘पापे पड़ी’ गाने ने मचाई धूम
बता दें कि रितेश और जेनिलिया की पहली मुलाकात साल 2003 में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर हुई थी। वहीं से दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ। कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने फरवरी 2012 में शादी की। पहले उन्होंने मराठी रीति-रिवाज से हिंदू शादी की और अगले दिन चर्च में एक क्रिश्चियन वेडिंग भी की।