दिल्ली-NCR में हो रही बारिश से प्रभावित हुआ किसान आंदोलन, इंतजाम नाकाफी

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश से कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर चल रहा किसानों का विरोध-प्रदर्शन प्रभावित हुआ है। प्रदर्शन कर रहे किसानों की संख्या अधिक होने के चलते इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं।

दिल्ली-एनसीआर में बीते रविवार से रुक-रुककर हो रही बारिश आज मंगलवार को भी जारी है। इससे न केवल सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त हुआ है बल्कि दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर की हवा में भी सुधार हुआ है, वहीं पारा चढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली के पालम और सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान क्रमशः 14.4 डिग्री और 13.2 डिग्री दर्ज किया गया है। बारिश के बाद भी ठंड के मौसम में गर्मी बढ़ने की वजह पश्चिमी विक्षोभ को बताया जा रहा है।

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि सोमवार सुबह 8.30 बजे से मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक सफदरजंग में 4.7 मिमी., पालम में 12.0 मिमी., लोधी रोड में 4.8 मिमी., वन क्षेत्र में 6.2 मिमी. और आयानगर में 8.9 मिमी बारिश हुई है।

राजधानी दिल्ली की कई जगहों में मध्यम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली के कई जगहों और उसके आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होनी की संभावना जताई थी।

मौसम विभाग के अनुसार तापमान में बढ़ोतरी आसमान में बादल छाए रहने के कारण हुई है। उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले पश्चिम विक्षोभ के कारण बारिश हो रही है। विभाग के अनुसार मंगलवार को भी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है।

विभाग ने हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, उतराखंड, हिमाचल में तेज बारिश व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *