
नई दिल्ली। केन्द्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आन्दोलन आज 21वें दिन भी जारी है। आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। किसानों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है।
सरकार कुछ संशोधन पर अड़िग है तो किसान कृषि कानूनों को वापस कराने की मांग पर अड़े हैं। अब किसानों को सरकार को लिखित जवाब दे दिया है कि उन्हें सरकार का संशोधन का प्रस्ताव मंजूर नहीं है।
कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर हो रहे किसानों के आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी।
दायर याचिका में कहा गया है कि धरना-प्रदर्शन से आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है। किसानों ने आज चिल्ला बॉर्डर जाम करने की चेतावनी है।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू
सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन को लेकर दायर तीन याचिकाओं की सुनवाई शुरू हो चुकी है। इसमें से एक याचिका में प्रदर्शनकारी किसानों को रास्ते से हटाने के लिए भी याचिका है।