
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर चल रहे किसानों के प्रदर्शन को एक महीना होने को है। किसानों से सरकार की कई दौर की बातचीत बेनतीजा रही।
इस बीच किसान मजदूर संघ से जुड़े 60 किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल आज कृषि भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिला।
से किसान मजदूर संघ के सदस्यों की बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बागपत के किसानों ने मुझे केंद्रीय कृषि कानूनों के समर्थन में एक पत्र दिया है।
तोमर ने कहा कि किसानों ने मुझे बताया है कि फार्म के बिलों में संशोधन करने के लिए सरकार को किसी दबाव में नहीं झुकना चाहिए।
दूसरी ओर दिल्ली से सटे हरियाणा के सिंघु और टीकरी बॉर्डर के साथ यूपी के नोएडा और गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में आवाजाही बाधित है।
नोएडा में कृषि कानून के समर्थन में नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास जुटे भारी संख्या में किसान जुटे। इसके चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर जाम भी लग गया है।
दिल्ली-एनसीआर में आधा दर्जन जगहों पर किसानों का धरना-प्रदर्शन होने के चलते बृहस्पतिवार सुबह से ही ट्रैफिक धीमा है। खासकर नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली जा रहे लोगों को दिक्कत पेश आ रही है।