पूर्व IAS अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा ने आज गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए।

1998 कैडर के गुजरात के चर्चित आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेहद करीबी माना जाता है।


लखनऊ के भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा तथा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की मौजूदगी में शर्मा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उनकी अनुपस्थिति में आभार जताते हुए कहा कि वह मऊ जिले के पिछड़े गांव से ताल्लुक रखते हैं। वह राष्ट्रवाद और पार्टी की सेवा के लिए राजनीति में आए हैं। पार्टी जो जिम्मेदारी सौंपेगी उसे स्वीकार करेंगे।


अरविंद शर्मा जी की गिनती भारत सरकार के चुनिंदा अफसरों में होती है। लो प्रोफाइल रहते हुए पीएमओ और फिर एमएसएमई में बेहतरीन काम के लिए वह चर्चा में रहे है।


दो वर्ष की नौकरी बाकी रहने के बाद भी स्वैच्छिक सेवानिवृति लेने वाले अरविंद कुमार शर्मा को एक व्यापक दृष्टिकोण वाला परिश्रमी अधिकारी माना जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के साथ पीएम ऑफिस, दिल्ली में भी काम करने का उनका लम्बा अनुभव है।

माना जा रहा है कि अरविंद कुमार शर्मा को भाजपा उप्र से विधान परिषद सदस्य बना सकती है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *