अच्छे संकेत: कोरोना संक्रमण मामलों में बड़ी गिरावट, 24 घंटे में 26 हजार नए मामले

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के कहर के बीच आज मंगलवार को राहत की खबर है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बड़ी गिरावट सामने आई है।

देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 26567 नए पॉजिटिव केस आए हैं, जिससे कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 97,03,770 हो गई है।

सोमवार को दर्ज किए गए कोरोना केसों से तुलना की जाए तो करीब 6 हजार का अंतर दिख रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को 32,981 कोरोना केस दर्ज किए गए थे।

मंगलवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से अब तक 1,40,958 मौत हो चुकी है, जिनमें से 385 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे के दौरान हुई है।

कोरोना को लेकर सबसे राहत की बात अभी यही है कि एक्टिव केसों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। सोमवार को 140 दिनों बाद कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 4 लाख के नीचे 396729 दर्ज की गई थी। आज भी यह संख्या कल से कम 3,83,866 ही है।

इससे पहले चार लाख से नीचे एक्टिव केसों की संख्या 20 जुलाई 2020 को 3,90,459 दर्ज की गई थी। पिछले 11 दिनों के कोरोना वायरस के ट्रेंड को देखा जाए तो भारत में 24 घंटे में रोजोना मिलने वाले कोरोना केसों के मुकाबले रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा दर्ज की जा रही है।

मंगलवार को आए डेली डेटा के मुताबिक, आज पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26,567 नए पॉजिटिव केस पाए गए, जबकि इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 39,045 है।

देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 97 लाख के पार चले गए हैं, लेकिन 91,78,946 से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में अब चार लाख से कम लोगों का ही कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है।

आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 3,83,866 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का करीब सवा चार फीसदी है है।

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।

वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *