
नई दिल्ली। बालों में डैंड्रफ होना आम समस्या है लेकिन अगर इसे समय रहते रोका न जाए तो बालों के साथ आपकी स्किन को भी काफी नुकसान पहुंचता है।
बालों में डैंड्रफ होने की वजह से चेहरे पर पिम्पल्स होने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। आज हम आपको बता रहे हैं डैंड्रफ को हटाने के नेचुरल तरीके-
टी ट्री ऑयल
इसमें एंटी माइक्रोबियल और एंटी इंफ्लेमटरी गुण होते हैं, जिससे रूसी के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है। टी ट्री ऑयल से स्कैल्प की सूजन और खुजली भी खत्म हो जाती है।
नारियल का तेल
नारियल तेल स्किन और बालों के रूखापन को रोकने में मदद करता है. नारियल तेल बालों डैंड्रफ की समस्या को जड़ से हटाकर बालों को स्वस्थ और नर्म बनाता है।
एलोवेरा
एलोवेरा एक ऐसा रामबाण लोशन है जिसके इस्तेमाल से बालों और स्किन को स्वस्थ रखा जा सकता है। एलोवेरा को टी ट्री ऑयल के साथ मिलाकर लगाने से बालों से डैंड्रफ दूर होता है।
एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर यानी सेब से बना सिरका बालों से डैंड्रफ हटाने के साथ बालों को मजबूत और शाइनी भी बनाता है। सिरके की अम्लता स्कैल्प हटाने में मदद करने के लिए माना जाता है।
दही
रूसी की समस्या में दही का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है। ये रूसी की समस्या को दूर करने के साथ ही बालों को पोषित करने का भी काम करता है। एक कप दही में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। इस पैक को स्कैल्प में लगाएं. कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।