
लखनऊ। आज हमारा देश कोरोना महामारी के खिलाफ जंग जीतने के करीब है। यह जंग आसान नही थी, इसको आसान बनाया उन तमाम लोगों ने जिन्हें आज हम कोरोना योद्धा के नाम से जानते हैं। इन्ही कुछ कोरोना योद्धाओं को आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक होटल में सम्मानित किया।
कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित होने वाले poct group के एमडी सौरभ गर्ग ने कहा कोरोना से जंग जीतने में जो कामयाबी मिली है वो सामूहिक प्रयास का परिणाम है। सम्मान पाकर अभिभूत हूँ और वादा करता हूँ कि देश व समाज को जब भी मेरी जरूरत होगी मैं खड़ा रहूँगा।
बता दें कि कोरोना काल में poct group ने एंटी बॉडी टेस्ट, RTPCR व अन्य टेस्टिंग किट सबसे पहले बनाई।
साथ ही CSR के तहत बिहार व उप्र मेडिकल कॉरपोरेशन को VTM कोविड टेस्टिंग किट व PCR किट, लखनऊ के SGPGI को PPE किट व CCTV कैमरे, एवं KGMU को bsl lab निःशुल्क प्रदान किया।
कोरोना काल में आमजन व जरूरतमंदों के लिए poct group ने धन्वन्तरी संस्था के साथ मिलकर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों को भोजन कराया।
इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कोरोना महामारी के भीषण दौर में भारत ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि हमारी ताकत क्या है। जब दुनिया के बड़े और विकसित देश महामारी से त्राहिमाम कर रहे थे, भारत में संक्रमण की दर सबसे कम थी जो आज भी सबसे कम है।
राज्यपाल ने कहा भारत की जनता और समाज के लिए सर्वस्व न्योछावर करने का इरादा रखने वाले इन जैसे तमाम कोरोना योद्धाओं ने महामारी की इस बेहद कठिन लड़ाई को जीतने में अपना महती योगदान दिया है। इनका सम्मान करके मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ।