उन्नाव: खेत में बंधी पड़ी मिलीं तीन नाबालिग लड़कियां, दो की हो चुकी थी मौत

उन्नाव। उप्र के उन्नाव जिले में दिल दहलाने वाली घटना की खबर है। जिले के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में बुधवार रात तीन नाबालिग दलित लड़कियां खेत में दुपट्टे से बंधी पड़ी मिलीं।

इनमें दो लड़कियों की मौत हो चुकी थी जबकि तीसरी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। मरने वाली लड़कियां रिश्ते में बुआ-भतीजी थीं।

पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल को कब्जे में ले लिया है। साथ ही पीड़ित परिवार को नजरबंद कर दिया है और किसी को भी बात करने की अनुमति नहीं है। पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या में जहरीला पदार्थ खाने से हालत बिगड़ने की आशंका जताई है।

फिलहाल पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए हैं और मामले की गहराई से जांच में जुट गई है। उन्नाव के एसपी ने बताया कि शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले।

मामले की जांच के लिए 6 टीमें गठित की गई हैं। दोनों नाबालिग लड़कियों के शव मोर्चरी में हैं। 4 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा। पोस्टमार्टम हाउस पर भारी फोर्स तैनात है। घटना के बाद देर रात लखनऊ आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह उन्नाव के असोहा थाने पहुंच गई थी।

चार युवकों को उठाकर पुलिस कर रही पूछताछ

संदिग्ध हालात में दो किशोरियों की मौत के बाद सकते में आई पुलिस देर रात तक असोहा के बाबूरहा गांव में डटी रही। बगल के गांव से 4 लड़कों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

विपक्ष ने साधा योगी सरकार पर निशाना

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने ट्विट किया- यूपी के उन्नाव की घटना बहुत भयावह है। दो दलित बच्चियों की लाश मिली है। एक ज़ख़्मी है। बच्ची को तत्काल एयर एंबुलेंस से AIIMS, दिल्ली लाया जाए। हम अब किसी भी क़ीमत पर सरकार को हाथरस नही दोहराने देंगे। हमारी टीम मौक़े पर जा रही है। बहनों की सुरक्षा और सम्मान से कोई समझौता नहीं!

आप नेता संजय सिंह ने ट्विट करते हुए कहा कि अत्यंत भयावह आदित्यनाथ जी का राज बेटियों के लिये क़ब्रगाह बन गया है, उन्नाव की घटना दिल दहला देने वाली है आखिर कब रुकेगी ये दरिंदगी?

सपा नेता सुनील सिंह यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा आज उन्नाव में तीन दलित नाबालिग बच्चियों की दुष्कर्म और हत्या की खबर ने योगी जी की सरकार के महिला सुरक्षा और मिशन शक्ति पे कालिख पोतने का काम किया है। अपराधियों बलात्कारियों की जयकारे लगाकर सत्ता का संरक्षण देने वालों के राज में इससे विभत्स व शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *