फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 13,993 नए मामले; 101 की हुई मौत

नई दिल्ली। देश में पिछले दिनों दर्ज की गई गिरावट के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 13,993 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इस अवधि में कोरोना से 101 लोगों की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 13,993 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,09,77,387 पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 101 मरीजों की मौत हो गई, जिसके चलते देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,56,212 हो गई हैं।

रोजाना ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट

आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 10,307 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,06,78,048 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। रोजाना आधार पर दर्ज होने वाले मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट आई है।

जबकि पिछले लंबे समय से रोजाना आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना मामलों की तुलना में ठीक होने वाले वाले मरीजों की संख्या अधिक थी।

जहां कई राज्यों में लॉकडाउन के बाद जिंदगी पटरी पर लौट रही है। वहीं महाराष्ट्र और केरल में स्थिति विकराल होती जा रही है। देश में में टीकाकरण शुरू होने के बाद से अब तक 1,07,15,204 को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *