कोरोना संक्रमण का विकराल रूप, बीते 24 घंटों में 72,330 नए केस; 459 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की नई लहर लगातार कहर बरपा रही है। बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना संक्रमण के 72,330 नए केस सामने आए हैं। मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ते हुए 459 पर पहुंच गया है।

बीते करीब छह महीनों में कोरोना का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। 10 अक्टूबर के बाद से केसों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी, लेकिन एक बार फिर से आंकड़ा 70 हजार के पार पहुंच गया है।

अब तक देश में कोरोना के कुल 1,22,21,665 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 1,14,74,683 लोग रिकवर हो चुके हैं। फिलहाल देशभर में 5,84,055 एक्टिव केस हैं। एक्टिव केसों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। मरने वालों की संख्या 1,62,927 पर पहुंच गई है।

हालांकि इस बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार में भी इजाफा हुआ है। अब तक 6.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की टीका लगाया जा चुका है।

महाराष्ट्र में अकेले 39 हजार से ज्यादा केस, 227 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के कुल एक्टिव केसों में 84 फीसदी से ज्यादा केस 8 राज्यों में ही हैं। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 39,544 केस सामने आए, जबकि 227 लोगों की मौत हो गई।

दिल्ली में भी बढ़ रहा कहर, एक दिन में मिले 1,819 नए केस

राजधानी दिल्ली में एक दिन में 1,819 कोरोना के नए केस मिले हैं और 11 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 8,838 के पार पहुंच गई है। इसके अलावा उत्तर भारत में चंडीगढ़ और पंजाब में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *