
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है. कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ लगातार रहे हैं।
शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश भर में कोरोना संक्रमण के 81 हजार 466 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 469 लोगों की मौत हो गई है।
जिसके बाद देशभर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 63 हजार 3 सौ 96 पहुंच गया है। एक तरफ जहां देश में टीकाकरण के तीसरा चरण शुरू हुआ है और इसकी गति बढ़ाई गई है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना ने भी रफ्तार बढ़ा ली है।
पिछले 24 घंटों में आए मामलों के बाद से देश में 6,14,696 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो बीते 24 घंटों में 50,356 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं जिसके बाद देशभर में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1,15,25,039 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में आठ राज्यों में रोज आने वाले कोरोना मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है।
पिछले 24 घंटों में दर्ज होने वाले मामलों में 84.61% मामले इन 8 राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मप्र से हैं।
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है। जिसे देखते हुए कोरोना टीकाकरण अभियान की रफ्तार तेज हो गई है।
एक अप्रैल को 36 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया, वहीं अब तक छह करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की खुराक ले चुके हैं।