
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 11,427 नए मामले सामने आए हैं। रविवार के मुकाबले सोमवार को आया यह आंकड़ा कम है। इस दौरान 118 मरीजों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 11,427 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 1,07,57,610 हो गई है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 118 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,54,392 हो गया है।
कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के मामले में अब भारत चौथे नंबर पर आ गया है। अमेरिका, ब्राजील के बाद अब मैक्सिको में कोविड-19 से सबसे ज्यादा मौते हुई हैं।
दैनिक संक्रमित मामलों से ज्यादा स्वस्थ हो रहे मरीजों का आंकड़ा है, जिसकी वजह से देश में सक्रिय मामले लगातार गिर रहे हैं।
इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामले 1,68,235 हैं। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 11,858 लोग ठीक हो चुके हैं।
सोमवार की तुलना में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,052 नए मामले सामने आए थे और 127 लोगों की मौत हुई थी।
मौजूदा समय में 1,68,235 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। सक्रिय मामलों में देश में लगातार कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।